निवेशक किसे कहते है-
कोई भी व्यक्ति अपने धन का निवेश शेयर मार्केट , म्यूचुअल फंड्स , गोल्ड , जमीन या अपने पैसे अकाउंट में रखने से अलावा अपने रूपयों का इन्वेस्टमेंट कहीं करता है ताकि वह पैसा ब्याज के साथ या रिटर्न्स के साथ या जिसी भी तरह से वो पैसा भी पैसा कमाने लगे तो उसे Investment कहा जाता है
राहुल गांधी जी ने प्रॉफिट लिया या लॉस लिया उन्होंने ने अपना पैसा कहां-कहां निवेश किया यह देश तो जानना चाहेगा आपके दिमाग में यह बात तो अब तक क्लियर है कि पैसा जब भी इन्वेस्ट किया जाता है तो मार्केट के द्वारा ही किया जाता है और उस मार्केट को हम शेयर मार्केट के नाम जानते है। उसके लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज जैसे मार्केट है।
जब यह पता चला कि राहुल गांधी जी ने अपना पैसा स्टॉक मार्केट/शेयर मार्केट में भी लगाया हुआ है और यह बात तब से और ज्यादा हाईलाइट हुई कि वर्ष 2014 के बाद से लगाया हुआ है क्योंकि राहुल गॉधी के 2014 के हलफनामे में इसका उल्लेख कहीं नहीं था सूत्रों से पता चला कि राहुल गांधी जी ने 5 करोड़ रूपये 5 साल के अंदर प्रोफिट लिया है। राहुल गॉधी के पास जो एसेट्स हैं वह 20 करोड़ से ऊपर के हैं यह कहां पता चला और सबसे इंपॉर्टेंट बात जब उन्होंने शेयर लिए तो क्या उन्होंने अंबानी अडानी के भी शेयर लिए
राहुल गॉधी जी ने शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है यह पता कैसे चला
इस समय इण्डिया में लोकसभा चुनाव 2024 की फिलहाल आचार संहिता चल रही है इसमें सात चरणों के अंदर इलेक्शन होने हैं । उम्मीदवार भी चुनाव के लिए अपना नामांकन नॉमिनेशन फॉर्म के माध्यम से भर रहे है। इस नामांकन पत्र में साधारणतया जब भी कोई राजनेता अपना परिचय देता है तो यह बताता है मैंने पढ़ाई क्या की है मेरे घर की स्थिति क्या है ,मेरे पास जमीन जायदाद कितनी है, मेरे ऊपर कोई केस चल रहा है तो कौन सा है यानी कि एक प्रकार से ये समझिए कि ये जो नॉमिनेशन फाइल है इसमें जो व्यक्ति पत्र दे रहा है वह अपनी सारी डिटेल्स भर कर देता है। Know Your Candidate के नाम से अगर इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से आप किसी राजनेता के बारे में जानना चाहें तो यहां से सारी जानकारियां पता चल जाती हैं।
ऐसे ही Rahul Gandhi ने भी अपना हाल ही में वायनाड से नॉमिनेशन फॉर्म फिल किया नॉमिनेशन फॉर्म के अंदर उन्होंने डिटेल्स दी ।इन्होंने अपनी जानकारियां दी उन जानकारियों में यह पता चला कि 4 करोड़ 33600 के इनके पास शेयर्स हैं

Rahul Gandhi के पास किन कंपनीज के शेयर्स है
राहुल गॉधी जी के पास ब्लू चिप कंपनी ,है। राहुल गांधी जी के पास में 442 लाख के 1474 शेयर पिडीलाइट इंडस्ट्रीज के हैं। इनके शेयर में गोल्ड फंड्स में म्यूचुअल फंड्स में पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है और इनके पोर्टफोलियो के अंदर लगभग 45 करोड़ का इन्वेस्टमेंट है राहुल गांधी जी ने टाटा की कंपनियों से लेकर आईआईआई बैंक और कई लार्ज कैप शेयरों में निवेश किया हुआ है।म्यूचुअल फंड्स में 4/4 करोड़ इन्वेस्ट किए हुए हैं शेयर मार्केट के अंदर 45 करोड़ के लगभग रूपये इन्वेस्ट किए हुए हैं ऐसे ही पीपीएफ जैसी स्कीम्स में ₹1 लाख इन्वेस्ट किए हुए हैं शेयर किसी भी तरह परचेज करें आपको डीमेट अकाउंट के माध्यम ही परचेज करना होता है अगर सारे निवेश को जोड़ दिया जाए तो लगभग 9.5 करोड़ से ऊपर का इन्वेस्टमेंट इनके द्वारा किया हुआ है ।राहुल गांधी जी ने गोल्ड बॉन्ड में भी साढ़े 55 लाख के आसपास का आरबीआई की तरफ से सोवरन गोल्ड बोन्ड योजना के अन्दर अंदर पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है ।सोबरन गोल्ड बंड आरबीआई जारी करती है आप उनको बिल्कुल शेयर की तरह से ही परचेज करते हैं और आप उनके अंदर जब मर्जी आप उन्हें बेच कर मुनाफा भी कमा सकते हैं
भारत की जनता द्वारा क्या कहा जा रहा है
इसके ऊपर राजनीति शुरू हो गई कि आप तो कहा करते थे कि स्टॉक मार्केट रिस्की होता है फिर आपने शेयर क्यों ले लिए दूसरा एक और चर्चा हुई कि आपने 2014 में जब एफिडेविट दिया था तब आपने बताया था कि आपने शेयर में कुछ भी नहीं लगा रखा है और अब आपने 42 करोड़ के शेयर लगा रखे हैं इसका मतलब यह हुआ कि मार्केट के प्रति आपका विश्वास बढ़ा है राहुल गांधी जी ने रघुराम राजन जी को एक इंटरव्यू दिया था उस इंटरव्यू के अंदर आपने स्टॉक मार्केट को रिस्की बताया था ऐसा लोगों का कहना है तो ऐसी स्थिति में फिर आपने इन्वेस्टमेंट खुद ने क्यों कर रखा है लोगों ने कहा कि आपको इंडिया के अंदर जो उद्योगपति काम करते हैं उनके बारे में आपको बड़ी दिक्कतें होती हैं कि उद्योगपति काम करते हैं गरीबों के लिए कुछ नहीं होता आपने भी तो शेयर खरीद के उन्हीं को मजबूत किया है किसी ने ने यह पूछ लिया कि आपने जो कंपनीस में शेयर खरीदे हैं उनमें से कितनी कंपनी ऐसी है जो किसी ओबीसी या दलित के द्वारा चलाई जा रही हो आप वो बता दीजिए क्योंकि आप राजनीति तो उन्हीं की करते हैं
nice artical