Karnataka S*X Scandal…जिससे राजनीति में मचा बवाल

Karnataka के अंदर इलेक्शन का एक और चरण का मतदान बाकी है लेकिन उससे पहले कर्नाटका के अंदर एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसे जिसने भी सुना वह एकदम शौक है ,स्तब्ध है। लगभग 29900 से अधिक कुछ ऐसे वीडियोस मार्केट में वायरल हुए हैं जिसमें कर्नाटक में एक सीट का प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दिया है। ऐसी तस्वीरें वायरल होने के बाद से कर्नाटका की सियासत में तो उबाल आया ही है संपूर्ण भारत की सियासत में भी उबाल आया है और किस प्रकार से वर्तमान में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन और अपोजिशन की पार्टी एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप के दौर से गुजर रही हैं और साथ ही साथ जिस पार्टी के नेता का इस इस मामले में जिक्र है उसका बीजेपी से क्या संबंध है,ं आज जिसके बारे में बात होने वाली है उसका नाम है प्रज्वल रेवन्ना जो कि आपको तस्वीरों में दिख रहे हैं ये हसन सीट से एमपी है,ं हसन कर्नाटका के अंदर है वहां से ये एमपी हैं ।कर्नाटका के अंदर 28 एमपी निर्वाचित किए जाते हैं और यहां पर दो चरणों में चुनाव हो रहा है। पहला चरण 26 अप्रैल को निकल चुका है और दूसरा चरण 7 मई को  है। 7 मई को यहां पर 14 सीट पर इलेक्शन होना है कुल मिलाकर 28 लोकसभा की सीटें हैं।

प्रज्वल रेवन्ना जिस सीट से चुनाव लड रहे है वहॉ पर 26 अप्रैल को इलेक्शन हो चुका है प्रज्वल रेवन्ना जेडीएस पार्टी से प्रत्याशी थे जेडीएस पार्टी का एनडीए में क्या रोल है वो समझ लीजिए नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस जिसमें बीजेपी बड़ी पार्टी है एनडीए के साथ एनडीए में बीजेपी के साथ जेडीएस का गठबंधन है

जेडीएस को कर्नाटका की इन 28 सीटों में से तीन सीटें चुनाव लड़ने के लिए दी गई हैं जो तीन सीटें चुनाव लड़ने के लिए दी गई हैं उनमें से एक सीट हसन है और उस हसन पर प्रज्वल रेवन्ना जेडीएस की तरफ से प्रत्याशी हैं और यह चुनाव 26 तारीख को लड़ कर के फिलहाल जर्मनी भाग चुके हैं

क्यों भागे हैं क्या पूरी कहानी है विस्तार से जानते हैं भारत में एक प्रधानमंत्री हरद हल्ली डौड़ा देवेगौड़ा एचडी देवेगौड़ा जिन्होंने अपनी पार्टी बनाई जिसका नाम था जेडीएस ।

देव गौड़ा के होने को तो पांच-छह संताने हैं लेकिन इनमें से दो संताने राजनीति में बहुत सक्रिय हैं में से एक का नाम एच डी कुमारा स्वामी है जो कर्नाटका के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और इनके एक बड़े बेटे का नाम है एच डी रेवन्ना ये यहां के मंत्री रह चुके हैं ,इन रेवन्ना के पुत्र हैं

बीजेपी का इस विषय पर क्या स्टैंड है

अब प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कुछ महिलाएं अपने हाथ में पेन ड्राइव लेकर खड़ी हैं यह महिलाएं प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही हैं और नारे लगा रही है कि ऐसे व्यक्ति राजनीति में क्यों हैं बीजेपी जो नारी शक्ति की बात करती है वह ऐसे नेता को अपनी पार्टी में क्यों रखती है इस तरह की पार्टी से मतलब गठबंधन के साथ में क्यों रखती है इस तरह के सवाल यह महिलाएं अपने आंदोलन में पूछ रही हैं प्रज्वल रेवन्ना एच डी देवेगोडा के प्रिय पोते हैं ,हसन सीट एचडी देवेगोडा की लगातार सीट हुआ करती थी यानी कि एक सुरक्षित सीट हुआ करती थी। इस सीट पर एचडी देवे गड़ा ने अपने पोते को चुनाव में उतारा था ।फिलहाल प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी भाग गए हैं ऐसा मीडिया का कहना है और इनको लेकर के जांच गठित करने के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है

क्या है वायरल वीडियोज में आइये जानते है-

भारत के अंदर एक दक्षिणवर्ती राज्य जिसका नाम है कर्नाटक, अरब सागर से जुड़ा हुआ कर्नाटक अपनी 28 लोकसभा सीटों के लिए जाना जाता है यहीं पर यह सीट है जिसका नाम हसन ।यहां पर मेजॉरिटी हिंदू हैं और यहां पर धर्म के आधार पर और साथ ही साथ यहां पर जो रीजनल पार्टीज हैं वो अपने-अपने और प्रॉपर इश्यूज को लेकर चुनावों में उतरती हैं वर्तमान में यहां पर सत्तारूढ पार्टी कांग्रेस है जो विधानसभा के अंदर मेजॉरिटी के साथ में सरकार बनाई हुई है अपोजिशन में यहां पर एनडीए है।

 26 अप्रैल को चुनाव से मात्र 5 दिन पहले लगभग 20 तारीख के दिन अचानक कुछ बस, कार ,रेल में लोगो को पेनड्राइव्स मिलना शुरू हुई उन पेनड्राइव्स के अंदर लगभग 2000 से ज्यादा फाइलें थी लगभग 2900 से अधिक ऐसी फाइल्स थी जिसमें प्रज्वल रवाना कुछ महिलाओं के साथ अश्लील फोटो के साथ या फिर उनकी वजह से महिलाएं गिड़गिड़ा रही है उन तस्वीरों में दिखाई दे रही थी।  यह वायरल वीडियो पेनड्राइवों में प्रॉपर तरीके से प्लान करके बस, टैक्सी, टैम्पों आदि में रखी गई थी। लोगों ने जब इन पैनड्राइव को चलाकर देखा तो अपने एमपी की तस्वीर उनके सामने थी यह एक ऐसा माहौल था जो कि जंगल में आग की तरह फैला लोगों के सामने ऐसी चीज छुपी हुई नहीं रह सकती थी और लोगों ने जैसे ही इन तस्वीरों को देखा यह वायरल हो गई।वायरल जितनी भी चीजें हुई इनमें इस बात से किनारा नहीं किया जा सकता कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं रो रही हैं गिड़गिड़ा रही हैं और ऐसी वीडियोस हैं जिसमें प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं के सामने खड़े होकर उनके वीडियो बना रहे हैं उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं उनके पिताजी एचडी रेवन्ना पर भी आरोप है कि वह भी इसी प्रकार की घटनाओं में लिप्त रहे हैं।

वायरल वीडियो के चलते 28 अप्रैल 2024 को केस दर्ज कराया गया क्योंकि पहले धीरे-धीरे यह न्यूज़ वायरल होती गई 26 अप्रैल को चुनाव होना था चुनाव हुए इस बीच में उज्वल देश छोड़कर के जर्मनी निकल लिए । इनमें से छह महिला कर्मचारी ऐसी थी जो रेवन्ना के घर में ही काम करती थी जब रेवन्ना के घर में काम करती थी तो महिलाओं का आरोप था कि जब घर की महिलाएं घर पर नहीं होती थी तो प्रज्वल उन महिलाओं को अपने स्टोर रूम में बुला कर उनके साथ छेड़खानी किया करते थे उन्हें फल देने के बहाने बुलाते और उनके साथ अश्लील हरकतें किया करते थे ।हालांकि अभी प्रज्वल यहां है नहीं तो उनके ऊपर सेक्शन 354ए सेक्शन 506 सेक्शन 354डी और सेक्शन 509 के तहत केस दर्ज किया गया

विपक्षी पार्टियॉ हुई हमलावर

जैसे ही यह बात सामने आयी तो कांग्रेस का हमलावर होना तय था कांग्रेस जो कि यहां पर सत्तारूढ पार्टी है सत्तारूढ पार्टी के द्वारा जहां 26 तारीख के चुनाव तो सामने थे ही 7 मई के भी चुनाव सामने हैं कर्नाटका की 14 सीटों पर सीधा प्रभाव देखने को बन सकता है जेडीएस के नाम पर कांग्रेस ने एनडीए को घसीटा और एनडीए के साथ-साथ बीजेपी को घसीटा और बीजेपी को घसीटते हुए श्री नरेंद्र मोदी जी को घसीटा और कहा कि बीजेपी का असली चाल चरित्र और चेहरा यह है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top