Iran Israel Jung Update

ईरान ने इजराइल पर हमला कर दिया है

आज हम कंप्लीट अपडेट जानेंगे अपडेट में जानेंगे कि दुनिया भर की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आ रही है नेतन्याहू कब एक्शन करने वाले हैं । क्या अमेरिका इन्हें वापस अटैक करने देगा या नहीं क्योंकि आप इस विषय को गंभीरता से समझिए इसमें केवल ईरान के द्वारा ही बदला शामिल नहीं है इसमें बहुत सी चीजें साख पर लगी हुई हैं कारण यह है कि अमेरिका इस समय चुनाव के दौर में है और चुनाव के समय पर नेतनयाहू अगर बदला लेने के लिए ईरान पर हमला कर देते हैं तो आप मान कर चलिए कि हमला होते ही अमेरिका में बाइडन का संकट बढ़ जाएगा बाइडन परेशान है कि नेतनयाहू किसी तरह से बदला ना ले ले लेकिन इजराइल शांत रह नहीं सकता क्योंकि उसके ईगो का पॉइंट है साथियों यदि ये कुछ ही हमले होकर के चीजें थम जाएं तो बेहतर है अगर यहां पर एक एक बार भी बदले की कार्रवाई हुई यानी इजराइल ने ईरान पर हमला किया या फिर अमेरिका ने इजराइल पर ईरान पर हमला किया तो यह समझिए कि भारत का शेयर मार्केट भारत के चुनाव भारत की महंगाई सब कुछ एकदम तितर बितर हो जाने वाला है ,यह कितनी खतरनाक घटना है अभी तक जिस प्रकार से आप यूक्रेन और रूस का प्रभाव दुनिया पर देखते आ रहे थे ,किस प्रकार से रशिया यूक्रेन के चलते हुए अमेरिका ब्रिटेन तक की इकॉनमी में प्रभाव पड़ गया जिसके चलते ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनकर आए लेकिन अगर अब ईरान और इजराइल का युद्ध छिड़ गया तो बहुत देशों पर इसका असर होगा और इसके चलते एक बहुत बड़ा फारस की खाड़ी वाला क्षेत्र का यातायात बाधित हो जाएगा । भारत का बहुत सा तेल वहां से आता है दुनिया के बहुत से देशों को तेल वहां से पहुंचता है

ईरान इजराइल लगभग 45 वर्ष से एक दूसरे को धमकी दे रहे है। अब दुनिया ही इनको रोक दे तो बात अलग है  यदि ये ऑटो नमस मोड में निकल गए तो खेला बिगड़ सकता है

इजराल ईरान हमले की घटना की शुरूआत

1 अप्रैल को इजराइल ने अपने पड़ोसी देश सीरिया जिसकी राजधानी दमस्क है। दमस्क, गोलन हाइट से कुछ 60-70 किलोमीटर की दूरी पर है इजराइल ने दमस्क के अंदर ईरान की जो एंबेसी थी उसके ही बगल में बम गिरा दिया। बम गिरने से ईरान के दो बड़े जनरल रैंक के लोग मारे गए । इसका परिणाम दुनिया में यह निकाला गया कि सीरिया का तो  संप्रभुता का उल्लघंन हुआ है और ईरान की वैल्यू कम हुई। किसी भी देश की एंबेसी पर हमला होना उस पर हमला माना जाता है ईरान ने इस हमले का बदला लेने का उसी समय कह दिया था उसके बाद यह माना जा रहा था कि ईरान बदला लेगा लेकिन रमजान का महीना चल रहा था तो लोगों ने कैलकुलेशन लगाना शुरू कर दिया था कि ईरान तत्काल बदला नहीं लेगा

ईरान का इजराइल पर हमला

दिनांक 13.04.2024 को ईरान के कोस्टल गार्ड्स ने एक इजाराइली जहाज को जो कि पर्शियन गल्फ से होकर  निकल कर आ रहा था स्टेट ऑफ हरमुज के पास उसे रोक लिया था और रोक कर उसे सोमालियन के लुटेरो की तरह हाईजैक कर लिया था, जहाज  पर 17 भारतीय नागरिक थे इस जहाज के ऊपर और यहां पर 20 कुल मिलाकर क्रू मेंबर थे और आज सुवह दिनांक 14.04.2024 को ईरान ने अपने बाउंड्री से इजराइल पर गोले दाग दिए

ईरान के गोले किस किस देश से निकले

ईरान के गोले उसके पडौसी देश  इराक से निकलकर सीरिया से होकर जॉर्डन से होकर इजराइल में जाकर गिरे होगें।   ईरान की सेना ने कम से कम 200 ड्रोन और मिसाइलों से अटैक शुरू किया है और इजराइल का आयरन

डोम इनको रोकने में निरंतर प्रयास कर रहा है ईरान ने मिसाइल के अलावा ड्रोन भी भेजे है। धड़ाधड़ ड्रोन भी उड़ कर रहे है और वो इजराइल की तरफ जाकर अटैक करने पहुंच रहे हैं इजराइल के न्यूज चैनलो द्वारा जानकारी दी जा रही है कि हमारे ऊपर हमला हुआ है। 

इजराइल के ऊपर हमला केवल और केवल ईरान से डायरेक्ट नहीं हो रहा है बल्कि लेबनान के अंदर हिजबुल्लाह द्वारा भी अटैक किया जा रहा है। हिजबुल्लाह शिया आतंकी संगठन है उसने भी अपनी तरफ से धुआधार बम गिराने शुरू कर दिए इस समय इजराइल के लगभग हर क्षेत्र में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है । सायरन बजने का मतलब यह है कि उनको यह पता चल गया है कि बम हमारे ऊपर आकर गिर रहा है उसको बचाने के लिए आयरन डोम काम कर रहा है फिर भी आम जनता से कहा गया है कि वह जाकर बम से बचने के लिए शेल्टर में छुप जाए

इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने अपनी तरफ से यह जानकारी रात को ही दे दी थी कि ईरान ने हमारे ऊपर यूएवी से हमला बोल दिया है

ईरान द्वारा इजराइल पर हुये हमले के संम्बन्ध में किस किस ने क्या कहा

इजराइल की तरफ से जबाब आया है कि हमारे ऊपर बहुत सारे बम आकर गिर रहे हैं और हम उससे जनता को बचाने का प्रयास कर रहे हैं

इजराइल के डिफेंस ऑफिसर खेमनी नेतन्याहू ने कहा है कि  हम पूरी तरह से स्ट्रांग हैं इजराइल के लोग पूरी तरह से तैयार हैं और हम पूरी दम लगा कर गॉड की मदद से हम अपने शत्रुओं को निपटाएगें । इजराइल के अंदर भगदड  तस्वीरों में दिख रही है क्योंकि जब सायरन बजा है तो लोग अपने-अपने शेल्टर्स में शरण लेने के लिए निकल रहे हैं।

ईरान के धार्मिक नेता खेमनी ने पूर्व में धार्मिक आंदोलन कराकर ईरान के अंदर सत्ता परिवर्तन करा दिया था खेमनी ने रात को 02.00 बजे ट्वीट डाला है  इजराइली रेजीम को कहा गया है विल बी पनिश्ड

अमेरिका ने कहा है कि हम इजराइल की सुरक्षा में हर हाल में खड़े हैं इजराइल की सुरक्षा में खड़े हैं ।अमेरिका के राष्ट्रपति ने एनएसए के साथ में और अपने विदेश मंत्री के साथ में और पूरी कैबिनेट को बुला कर के मीटिंग की है।

ब्रिटेन की तरफ से ऋषि सुनक ने ईरान के इस अटैक को बेकार अटैक बताया और कहा कि हम इजराइल के साथ खड़े हैं

कनाडा से जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि मैं ईरान के अटैक की निंदा करता हूं और हम इस समय इजराइल के साथ खड़े हैं

जर्मनी ने कहा कि हम इस अटैक की निंदा करते हैं  हम पूरी तरह से इजराइल के साथ खड़े हैं

 भारत की चिंता

भारत ने कंसर्न पहले ही जारी कर दिया था अभी कुछ दिन पहले तो इजराइल में भारत से लोग नौकरी करने भेजे हैं और इजराइल में सायरन बज रहे हैं उन घर परिवारों का क्या हाल हो रहा होगा जिनके बच्चे अभी इजराइल में नौकरी करने गए हैं दूसरा ईरान के साथ कुछ ही दिन पहले भारत व्यवहार अच्छे शुरू किए थे अमेरिकी प्रभाव थोड़ा-थोड़ा डाइल्यूट हो रहा था । भारत इनके साथ चाबहार पर काम शुरू किए थे ।इजराइल और ईरान के मध्य यदि युद्ध होता है तो भारत का कारोबार बुरी तरह प्रभावित होगा। भारत की असली चिंता व्यापारिक हित है उसके अलावा हमारे लोगों को तो हम निकाल ही लाएंगे क्योंकि इजराइल में जिस दिन चाहेंगे हम अपने लोगों को वापस लेकर के आ जाएंगे।

यदि नेतन्याहू ने बदला ले लिया गेम ओवर है क्योंकि जब वो बिना कुछ कहे सुलेमानी को मार सकता है जब ईरान के फकीर जादे जो इनका वैज्ञानिक है उसको मार सकता है आप समझिए अब जो वो बदला लेगा उसकी कल्पना नहीं कर सकते

1 thought on “Iran Israel Jung Update”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top