भारत महाशक्ति बन रहा है हम भीख मॉग रहे है : पाकिस्तानी मंत्री

Pakistan के एक मंत्री जिनका बयान है कि भारत महाशक्ति की तरफ बढ़ रहा है और हम भीख मांग रहे हैं यह सब बातें कहां आई भारत पाकिस्तान का जिक्र क्यों हुआ भारत पाकिस्तान जो 1947 में दोनों अलग-अलग राष्ट्र बनकर निकले पाकिस्तान बाद में भी टूट करके बांग्लादेश को अपने में से 1971 में अलग कर दिया आज संयोग यह है कि बांग्लादेश की भी Per Capita Income पाकिस्तान से आगे निकल चुकी है जहां भारत एक और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में तेजी से आगे बढ़ रहा है जहां दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ है ऑलरेडी पॉचवी पोजीशन पर है वहीं पाकिस्तान के अंदर महंगाई ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं महंगाई यहां पर 18 से 19 प्रतिशत की दर पर चल रही है यह दुनिया के अंदर एक विफल इकॉनमी की तरफ बढ़ रहा है और हाल ही में आईएमएफ के द्वारा इसे 1.5 बिलियन डॉलर का लोन ग्रांट किया गया है इतने कर्जे के बीच में रहते हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग में शहबाज शरीफ खुद बोले कि हम लोग Dept Trap  में नहीं Death Trap में फंस चुके हैं इसी बीच में यहां के नेताओं का बयान आना जो कि पाकिस्तान की गिरती इकोनॉमी पर चिंता व्यक्त करता है

पाकिस्तान में फजल उल रहमान एक नेता हैं जो फिलहाल पाकिस्तान के अंदर अपोजिशन में बैठे हैं पीटीआई द्वारा इनको अपने साथ आने का निमंत्रण दिया गया है इन्हें वहां पर फजल उल डीजल के नाम से भी जाना जाता है इनके द्वारा हाल ही में एक बयान आया जो कि अखबारों की सुर्खियां बन गया इनका बयान था कि India Aiming to Become Super Power While We Beg For Fund ( भारत सुपर पावर बनने की तरफ दिशा पकड़ रहा है और हम लोग भीख मांग रहे हैं)

फजल उल रहमान कौन है

फजल उल रहमान का जो विकपीडिया पेज पर प्राप्त जानकारी है वह यह है कि यह जमीयत उलेमा ए इस्लाम नाम की पार्टी से बिलोंग करते हैं और यह पहले पाकिस्तान के अंदर पीटीआई जब शासन में हुआ करती थी तो उसके साथ ही रहा करते थे इनको जब पाकिस्तान के अंदर शहबाज शरीफ की सरकार बनना तय हुई तब Invite किया गया कि आप सरकार में शामिल हो जाइये लेकिन यह सरकार की जगह अपोजिशन में शामिल हुए ।

हाल ही के दिनों में Fajal UL Rahman अपने बयानों के कारण सुर्खी में हैं हेडलाइन है कि इन्होंने भारत का यूज करते हुए भारत को कंपैरिजन में लेते हुए कि आप और हम एक समय पर आजाद हुए भारत कहां और आज हम कहां हैं पाकिस्तान Last Month में पूरे एक महीने में 5000 कारें नहीं बेच पाया जितनी कारें भारत आधा दिन में बेच लेता है आप पूछेंगे कार का क्या Comparison करना आबादी भी तो हमारे यहां पे Five Times है उनके यहां 25 करोड़ है हम 140 करोड़ हैं असल में कारों की जो संख्या है वह किसी देश की इकॉनमी को व्यक्त करने का तरीका माना जाता है अगर यह संख्या ही अपने आप में पांच टाइम की जनसंख्या से जस्टिफाइड हो तो वो जो महीने भर में बेच पाए वो हम आधे दिन में बेच लेते हैं। पाकिस्तान से जनसंख्या भले ही पांच गुना हो लेकिन 60 गुना अगर हमारी सेल्स ज्यादा है तो ये अपने आप में दर्शाता है कि भारत की Economy कितना तेजी से उनकी तुलना में आगे बढ़ रही है इसी कारण से इनका बयान अखबारों की सुर्खी बन गया

फजल उल रहमान का बयान-

हिंदुस्तान और पाकिस्तान एक ही दिन 15 अगस्त 1947 को में आजाद हुए। सुबह 8 बजे लार्ड माउंट बेटन ने दिल्ली के अंदर इंडिया के गवर्नर जनरल बने और कराची में मोहम्मद अली जिन्ना । एक ही दिन हम आजाद हुए, आज वो दुनिया की सुपर पावर बनने के ख्वाब देख रहा है और हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे ,डिफॉल्ट ना हो जाए हम इसका कौन जिम्मेदार है इसकी जिम्मेदार पाकिस्तान की सियासत है। हम कहां इस मुल्क को ले आए है। 25 लाख पाकिस्तानियों पर दो से 2.5 लाख ₹ प्रति व्यक्ति कर्ज है। 

फजल उल रहमान ने ऐसा क्यो बोला ,पाकिस्तानी संसद में ऐसा क्या हुआ-

कुछ माह पूर्व पाकिस्तान के अंदर Election हुए थे और Election में धांधलियॉ हुई थी पाकिस्तान की अपोजिशन पार्टी है जो कि इमरान खान द्वारा लीड की जाती है वही इमरान खान जो कि इलेक्शंस में बहुत बहुमत से आगे चल रहे थे लेकिन जब रिजल्ट निकल कर आए तो सेना ने और शहबाज शरीफ के भाई नवाज शरीफ ने ऐसी साठ की कि प्रधानमंत्री के चुनाव में पाकिस्तान के इमरान खान रह ही गए वह जीत ही नहीं पाए। इलेक्शन में धांधली की वजह से पाकिस्तान के अंदर चुनाव को अमेरिका तक ने यह कहा कि वह इस संम्बन्ध में जॉच कर रहे है कि पाकिस्तान के अन्दर धांधली तो नहीं हुई है लेकिन इमरान खान जेल में ही रहे और उनके खिलाफ शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री वापस से प्रधानमंत्री बन गए अब प्रधानमंत्री तो शहबाज शरीफ बन गए लेकिन इमरान खान की पार्टी इस बात का विरोध करने के लिए सड़कों पर आना चाहती है कि चुनावों में धांधली हुई चुनाव हुए लंबा समय बीत चुका है चुनावों के लंबे समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी जिसका अस्तित्व ही खत्म कर दिया गया है वह प्रचार करने के लिए भी जनता के सामने खड़ी नहीं हो पा रही है यानी एक प्रकार से जनता के सामने रैली नहीं कर पा रही है तो इमरान खान की पार्टी ने कुछ समय पूर्व सरकार से परमिशन मांगी थी कि हम अपनी चुनावी रैली करना चाहते हैं उन्हें चुनावी रैली करने से रोक दिया गया पाकिस्तान में तो इस विषय पर पाकिस्तान की संसद में बहस चल रही थी कि हम लोग कहां आ गए हैं हमारी राजनीति कहां पहुंच गई है हमारी राजनीति का हद यह है कि चुनावों में धांधली ही नहीं पूरी तरह से ही सिस्टम गड़बड़ा जाता है और इसके बावजूद अपोजिशन को बोलने का मौका नहीं दिया जाता है इस बात के लिए यह यहां फजल उल रहमान पर बोल रहे थे।

हाल ही में 26 अप्रैल के आसपास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ World Economic Forum की मीटिंग में गए थे वहां पर इन्होंने आईएमएफ (IMF) की चीफ Kristalina Georgieva से मुलाकात की थी मुलाकात सफल भी रही और पाकिस्तान को 1.1 बिलियन डॉलर का लोन भी प्राप्त हो गया था जो इनको आईएमएफ के द्वारा 3 बिलियन डॉलर देने की बात की गई थी उनमें से पाकिस्तान को 2023 में 10000 करोड़ यानी कि अराउंड 1.1 बिलियन डॉलर जनवरी में 5000 के आसपास यानी . 5 बिलियन और अभी फिर से 1 बिलियन के आसपास इनको आईएमएफ के द्वारा कर्ज मिल चुका है इस कर्ज के मिलने से आईएमएफ का प्रभाव पाकिस्तान पर और बढ़ेगा क्योंकि अब आईएमएफ पाकिस्तान को Govern करेगी यही कारण है कि फजल उल रहमान पाकिस्तान को मिले इसी लोन पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं । इनके पीएम ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कहा कि पाकिस्तान का डेट ट्रैप अब डेथ ट्रैप बन चुका है यह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खुद बोलकर आए हैं

जहां पाकिस्तान की Per Capita Income आज ₹1.68  प्रति व्यक्ति है वहीं पर बांग्लादेश $28 प्रति व्यक्ति की जीडीपी प्राप्त कर चुका है इंडिया भी लगभग बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी के अराउंड ही है एक प्रकार से पाकिस्तान से सभी लोग आगे निकल रहे है। भारत के बारे में तो सीईबीआर रिसर्च एजेंसी का कहना है कि 2080 तक भारत अमेरिका और चीन को छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा पावरफुल देश बन जाएगा

पाकिस्तान में 1 किलो आटा 800 किलो के हिसाब से बिक रहा है हालांकि भारतीय रुपया और पाकिस्तानी रुपए में ढाई गुने का अंतर है लेकिन उसको भी अगर ध्यान रख लिया जाए तो भी यह ₹300 किलो के आसपास का आटा यहां पर बिक रहा है इंडिया के कंपैरिजन में आप समझ सकते हैं कितना महंगा है

बताइए पाकिस्तान में वर्तमान में प्रधानमंत्री कौन है ?

1- शहबाज शरीफ

2-नवाज शरीफ

3-इमरान खान

4-जरदारी

अपना उत्तर कमेंट बॉक्स में दीजिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top