France ने लगाया आपातकाल! क्या है कैलेडोनिया विवाद? 

FRANCE: Emergency का मतलब है कि जो लोकल गवर्नमेंट है उससे ताकत लेकर के केंद्र अपने पास ले ले तो उसे आपातकाल की कंडीशन माना जाता है यानी कि लोकल बॉडीज हो या फिर विधानसभाओं हो उन सबका नियंत्रण अलग-अलग देशों में अलग-अलग परिभाषाएं हैं लेकिन उनको लेकर कोई सुप्रीम अथॉरिटी अपने हाथ में ले ले तो वह आपातकालीन परिस्थिति कहलाती है। आपातकाल डेमोक्रेसी के लिए खतरनाक मानी जाती है

फ्रांस ने न्यू कैलिडोनिया में Emergency लगाया है इससे भी भारी लाइन है कि आप और हम सोचते हैं कि दुनिया में कोई भी देश अभी गुलाम नहीं है। न्यू कैलिडो निया उसका उदाहरण है आज भी फ्रांस का राज यहां चलता है जी हां साथियों फ्रांस आज भी दुनिया की बहुत सी ऐसी टेरिटरीज हैं जिन पर अपना शासन बना के रखा हुआ है उनमें से न्यू कैलिडोनिया एक है। फ्रेंच गोएना , रियूनियन आइलैंड एक है ऐसे तमाम जगह हैं जहां पर फ्रांस का आज भी कब्जा है आज भी आजाद नहीं हुए हैं तो आजाद नहीं हुए हैं तो क्या इनके अंदर आजादी की मांग नही उठती क्या ,उठती है उसी से तो यहां आप आपातकाल लगा है।

France-New Caledonia  कहॉ है

ऑस्ट्रेलिया के बिल्कुल बगल में जो ओशिनिया का इलाका है जहां पर कभी कहा गया था कि यहां आठवा कॉन्टिनेंट हो सकता है ।अभी तक एशिया , ऑस्ट्रेलिया ,अफ्रीका ,यूरोप, नॉर्थ अमेरिका ,साउथ अमेरिका और अंटार्कटिका 07 Continent है इसके अलावा एक आठवें Continent की चर्चा और होने लगी थी उस आठवें Continent के अंदर ही यह नॉर्थ न्यू कैलिडो निया है तो अगर हम यह कह रहे हैं कि फ्रांस ने आपातकाल लगाया है तो यह फ्रांस ने आपातकाल कहां लगाया है यह बड़ा Interesting है अब एक और बात सुनिए मैप पर अगर फ्रांस को खोजें तो देखगें कि फ्रांस ऑस्ट्रेलिया के बगल में कहीं दिखाई नही देता।फ्रांस यूरोप में है और यू कैलिडो निया ऑस्ट्रेलिया के पास में है।

France ने इसी New Caledonia  पर इमरजेंसी डिक्लेयर कर दी है। New Caledonia  में लोगों ने वाहनों में आग लगा दी है लोग सडकों पर उतर आये है। France ने सेना तैनात कर दी है। न्यू कैलिडो निया में थोडे सावले चमडी के लोग पाये जाते है यह लोग यहॉ के मूल निवासी है, जवकि फ्रांस में गोरी चमडी वाले लोग रहते है। कैलिडो निया के अपने लोग हैं चाहते क्या होंगे कॉमन सेंस लगा लो क्या चाहते होंगे चाहते यही होंगे कि जो गोरी चमड़ी वाले फ्रांसीसी हैं वो यहां से चले जाए नंबर एक और आज का मुद्दा क्या है आज का मुद्दा यह है कि कैलिडो निया की संसद में अभी तक तो इन कैनंस को यानी कि न्यू कैलिडो नियन लोगों को अपना वोट देने का अपनी बात रखने का अधिकार था अब वही अधिकार फ्रांसीसी लोगों को भी दे दिया गया है इस कारण से यह विवाद हो रहा है। 

New Caledonia  24000 स्क्वायर किलोमीटर में बसा हुआ क्षेत्र है और यहां पर ढाई लाख के आसपास आबादी रहती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top