Pakistan : हाल ही में एक खबर चल रही है कि पाकिस्तान अपने सभी सरकारी फर्म्स केवल सामरिक महत्व Strategic Important (स्ट्रेटेजिक इंपॉर्टेंट ) को छोड़कर बाकी सभी फर्मों को Privatize (प्राइवेटाइज) करेगा। यह सुर्खी समझिए कि पाकिस्तान के बिकने की खबर है मतलब अगर हेडलाइन यह बना दी जाए कि क्या बिकने वाला है पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने किया ऐलान तो यह अपने आप में बड़ी Breaking News है क्योंकि पाकिस्तान ने कहा है कि वह अपनी सभी कंपनियों को बेचेगा केवल Strategic Important फर्मो को छोडकर । स्ट्रेटेजिक इंपॉर्टेंट से मतलब कि इनके यहां पर जहां न्यूक्लियर वेपन रखे होंगे या फिर इनके यहां पर एटॉमिक रिसर्च का जहां काम हो रहा होगा उन क्षेत्रों को छोड़कर बाकी सब यह बेच देगा।

IMF व World Bank कैसे का क्या काम है-
विश्व में इकोनॉमी को देखने व कर्जा देने के लिये 02 संस्थायें है, जिनमें से एक का नाम है World Bank (वर्ल्ड बैंक) और दूसरी संस्था है IMF (आईएमएफ) Means (International Monetary Fund) । वर्ल्ड बैंक का काम है दुनिया भर में रिकंस्ट्रक्शन को यानी पुनर्निर्माण के लिए फंडिंग को देना वहीं जो आईएमएफ है (International Monetary Fund) इसकी जिम्मेदारी होती है कि ये जो Debt Crisis उत्पन्न होता है या फिर यह समझिए कि जो पैसा देते समय Balance Of Payment का Crisis पैदा होता है दुनिया के देश जब कर्ज में रहने लगते हैं कर्ज चुका नहीं पा रहे होते है, कर्ज की स्थिति यह होती है कि वह फेल मारने वाले होते हैं उस समय पर आईएमएफ का रोल शुरू होता है इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड इसका काम होता है Debt को बैलेंस करना यानी कि Debt की कंडीशनिंग करना जब कोई देश कर्ज नहीं चुका पा रहा होता Balance of Payment के Crisis में होता है तो यह World Bank और IMF जैसी संस्थाएं जो अमेरिका में स्थित हैं इनके द्वारा कर्जा दिया जाता है। वर्ल्ड बैंक पुनर्निर्माण के लिए कर्जा देता है पुनर्निर्माण के लिए मतलब कि आपको कर्जा मिल रहा है आप सड़क बना लीजिए, नाली बना लीजिए ,नहर बना लीजिए ,पेड़ लगा लीजिए ,बच्चों को पढ़ा लीजिए इनके लिए पैसा देता है आईएमएफ जब पेमेंट देता है तो यह समझिए कि अंतिम रिसॉर्ट है आप ऐसे समझिए अपने घर में माताओं बहनों के पास में जो गहने होते हैं उन गहनों को हम कब यूज में लेते हैं जब हमने कर्जा लेने के सारे तरीके अपना लिए और कोई तरीका काम नही कर रहा है। तब हम अपने गहने गिरवी रखने जाते हैं । गहने बिकने के बाद बारी आती है बर्तनों,गाड़ी ले लो जो लेना है ले लो पैसा दे दो कर्जे में चल रहे हैं समझो कि आईएमएफ का कर्जा बर्तन बिकने के समान ही माना जाता है ।असल में आईएमएफ वो लाइफ लाइन है कि इसके लोन को कंडीशन के साथ लिया जाता है । आईएमएफ की अपनी कंडीशंस में सबसे पहली कंडीशन होती है कि आप सरकारी सब्सिडी खत्म करोगे, दूसरी कम्डीशन होती है कि तुम्हारे यहां पर जितने भी टैक्सेशन हैं उसकी ब्याज को बढ़ाओगे और तीसरी कंडीशन है कि तुमको अपने यहां की सरकारी कंपनियों को बेचना होगा यानी कि प्राइवेटाइज करना होगा प्राइवेटाइज क्यों करना होगा क्योंकि सरकारी मुलाजिम बहुत महंगे पड़ते हैं और उन्हें एफिशिएंसी या प्रोडक्शन से कोई लेना देना नहीं होता। इसका मतलव जनता के लिये कर्ज मॅहगा होगा, सरकारी नौकरी खत्म होगी और मॅहगाई बढेगी।
अभी हाल ही आपने Pakistan के कब्जे वाले पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में जनता सड़कों पर उतरी हुई है न्यूज देखी होगी वह क्यो विरोध कर रही है तो इसका उत्तर है वह महंगाई का विरोध कर रही है । जब आईएमएफ आता है सरकार के पास कोई ऑप्शन नहीं बचता आईएमएफ कर्जे में यह तो कहता है कि मैं आपको पैसा दूंगा आपको लुटने से बचा लूंगा लेकिन आपको मेरी कही बातें माननी पड़ेंगी पाकिस्तान इस चीज के लिए तैयार हो चुका है
शहवाज शरीफ ने कहा है कि मैं पाकिस्तान की कंपनियों को बेचूंगा तो सही लेकिन पाकिस्तानियों को नहीं विदेशियों को बेचूंगा मतलब अगर गल्फ ,कतर ,बेहरेन ,यूएई या सऊदी हो कि उसे पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान की कोई कंपनी खरीदनी है तो मोस्ट वेलकम है। अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने अपने कराची पोर्ट को यूएई को बेच दिया था जो साउथ एशिया के सबसे व्यस्ततम पोर्ट में से एक है ।
पाकिस्तान के ही अखबार डॉन ने छापा है कि पाकिस्तान सभी सरकार कंपनियों को बेचेगा और विशेष रूप से शुरुआत वहां से करेंगे जो मुनाफा नहीं कमा पा रही हो उसके बाद में स्ट्रेटेजिक कंपनियों को अपने पास में रखते हुए यह कंपनियों को बेच देंगे तो यहां पर आप सरकारी तरफ से होते हुए फैसले देख सकते हैं। पाकिस्तान सरकार के पास इस समय 88 सरकारी कंपनियां है।
अब आप पूछेंगे शुरुआत कहां से होगी शुरुआत होगी हवाई जहाज से जी हां साथियों Pakistan इंटरनेशनल एयरलाइन कंपनी लिमिटेड को प्राइवेटाइज सबसे पहले किया जाएगा ।इससे पहले यह एयरपोर्ट और बंदरगाह बेच चुके हैं इससे पहले इन्होंने बस अड्डे बेचे फिर बस बेच रहे हैं कराची एयरपोर्ट बेच चुके हैं कराची पोर्ट बेच चुके हैं अब इसी क्रम में अब ये एयरलाइंस को भी बेच देंगे
पीओके में पहले Pakistan की तरफ से सब्सिडी दी जाती थी लोगों को सब्सिडी से मतलब क्या था कि उनको कम से कम 33 प्रकार के आइटम्स ऐसे थे जो सस्ती कीमत पर खाने के लिए दिए जाते थे। परन्तु अब पाकिस्तान को सव्सीडी खत्म करनी है पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर में लोग सड़कों पर उतर आए तथा नारे लगा रहे है कि हम आजादी चाहते हैं, हम तुम्हारे साथ में रहना नही चाहते रास्ता खोल दो हम इंडिया जाएंगे। अब उनको कंट्रोल में रखना है क्योंकि पाकिस्तान ने कश्मीर राग अलाप तो रखा है लेकिन उससे हैंडल हो नहीं रहा है तो इन्होंने उस मामले को सेटल करने के लिए 2300 करोड़ रुपए का पैकेज अनाउंस किया है।